किसी पन्ने पर कभी कुछ लिखो अगर,
और गलती से हुई गलती पर
उसे जानबूझ कर काट दो
मोटी मोटी लकीरों से,
कई कई बार,
तो हर बार पन्ना पलट लेना,
अगली लाईन लिखने के लिए,
और उस कटी लकीरों वाले पन्ने को,
वहीं छोड़ देना क्योंकि,
गलतियाँ, गलतियों के सामने सुधारने मे,
परेशानी होती है,
पुराने पन्नो पर नयी शुरुआत करना अक्सर,
बेमानी होती है......
No comments:
Post a Comment